भजन सत्संग का

Sri App

भजन सत्संग का

आवो आवो हे मेरे प्यारे, करलो कुछ सत्संग
बड़े भाग्य से पाया तुमने, मानुषका यह जन्म।
 सत्संगत में निशादिन बैठो, सीखो अच्छे ढंग ।। १

।। टेर ।। 

विद्वानों की सत्संगत मे, बहती ज्ञान तरंग,
पाप धोय उसकी धारा में, निर्मल करलो अंग ।। २

मूर्ख का मुख बंबी कहिये, निकसत वचन भुजंग। 
ताकी औषध मौन बतावे, विष नहीं ब्यापे अंग ।। ३

सजनों की सेवा में निशादिन घुटे ज्ञान का रंग।
 तन-मन अपना उस में रंगलो और नहीं प्रसंग ।। ४

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top