भजन श्री भूतपुरी का

Sri App

भजन श्री भूतपुरी का


चलो चलो श्री भूतपुरी में हो रहे मंगळाचार ।। टेर।।

श्री श्रीकेशवाचार्य पिता घर, आनंद भयो अपार ।
कांतिमति सुकुमार प्रगट भये, आदि-शेष अवतार ।। १

श्रीरामानुज गौर वर्ण छबि, शोभा अपरम्पार । 
आज उन्हीं का दर्श करेंगे, जीवन सुफल विचार ।। ३

आये श्रीवैकुण्ठ लोकसे, जीवों के हितकार। 
श्रीपति का आज्ञा पाकर, करन जगत उपकार ।। ३

श्री वैष्णव को दास गात यूं, चार वेदको सार। 
एक बार रामानुज उच्चारण से, हो भव-भय बेडा पार ।। ४ 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top